राजनांदगांव, 18 फरवरी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुर्रीपार गांव में नक्सलियों ने मुन्ना वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात लगभग 15 वर्दीधारी नक्सली खुर्सीपार गांव पहुंचे और मुन्ना वर्मा को घर से बाहर निकाला और मुखबिर होने का आरोप लगा कर उसकी जमकर पिटाई कर दी । इसके बाद नक्सलियों ने मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया पुलिस ने मुन्ना का शव गांव के बाहर से बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों का पर्चा भी बरामद किया है जिसमें उन्होंने ग्रामीण पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
राजनांदगांव जिले में बीते डेढ़ माह में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों की हत्या की है।
सं संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)