नयी दिल्ली, 1 दिसंबर : नौसेना ने मुंबई में एक नौसैनिक केंद्र में एक महिला अग्निवीर प्रशिक्षु की मौत की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है. मुंबई में भारतीय नौसेना पोत (आईएनएस) ‘हमला’ में नौसैनिक प्रशिक्षण ले रही केरल की 20 वर्षीय महिला ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
एडमिरल कुमार ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमने इसका संज्ञान लिया है. इसकी बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) के आदेश दे दिए गए हैं.”
वह घटना पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. मृतक अग्निवीर कैडेट की पहचान अपर्णा वी. नायर के रूप में हुई. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड में सुरंग में फंसे ओडिशा के पांच श्रमिकों में से चार अपने प्रदेश लौटे
नौसेना प्रमुख ने कहा कि नौसेना कर्मियों के बीच तनाव संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन उपायों में विभिन्न इकाइयों में मनोवैज्ञानिकों की नियुक्ति भी शामिल है.