देश की खबरें | पैराग्लाइडर दुर्घटना में नौसेना के अधिकारी की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, तीन अक्टूबर यहां से 500 किलोमीटर दूर कारवार में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में नौसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि उसका प्रशिक्षक बच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अधिकारी और उसका प्रशिक्षक रबीन्द्रनाथ टैगोर तट पर पैराग्लाइडर उड़ा रहे थे। इस दौरान उसमें कुछ खामी आ गई और वह समुद्र में गिर गया।

यह भी पढ़े | BJP ने जारी की बिहार और कर्नाटक के विधान परिषद उम्‍मीदवारों की पहली सूची लिस्‍ट, यहां देखें पूरी लिस्ट.

मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के निवासी मधुसूदन रेड्डी (56) के रूप में हुई है। वह कारवार में एक नौसैन्य अड्डे पर तैनात थे। पैराग्लाइडर प्रशिक्षक को मछुआरों और जीवन रक्षकों ने बचा लिया।

अधिकारियों ने कहा कि रेड्डी पैराग्लाडर की रस्सियों में फंसकर गहरे पानी में चले गए।

यह भी पढ़े | दिल्ली की टीम ने कोलकाता को जीत के लिए दिया 229 रनों का लक्ष्य: 3 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि जीवन रक्षकों और मछुआरों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गये जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)