देश की खबरें | कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए संपर्क में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी: हमीद कर्रा

श्रीनगर, 19 अगस्त कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के नवनियुक्त प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने सोमवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता विधानसभा चुनावों में गठबंधन को लेकर संपर्क में हैं।

कर्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक ​​मेरी जानकारी है, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन के लिए केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क किया है।’’

कर्रा को पिछले सप्ताह काग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था। नयी दिल्ली से आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

यह पूछे जाने पर कि क्या पीडीपी ने गठबंधन के लिए कांग्रेस से संपर्क किया है, उन्होंने कहा, ‘‘किसी स्तर पर बातचीत हुई है।’’ कर्रा ने कहा कि कांग्रेस को ‘‘पूरी तरह से यकीन’’ है कि ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय पार्टियां अगर उस उद्देश्य को जारी रखती हैं जिसके लिए गठबंधन बनाया गया था, तो हम सफल होंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श होगा। कर्रा ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘चाहे वह जम्मू की पार्टी हो या कश्मीर की, एकमात्र मानदंड यह है कि वह समान विचारधारा वाली पार्टी होनी चाहिए।’’

कर्रा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम समान विचारधारा वाले सभी दलों के साथ (गठबंधन के लिए) राजी हैं जिन्होंने भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ झंडा बुलंद किया है।’’

इससे पहले, सोमवार को पूर्व सांसद ने ‘पीटीआई-’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस के लिए ‘‘राज्य का दर्जा बहाल करना’’ ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता’’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलकर ‘‘असंवैधानिक’’ कदम उठाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)