Nasa Astronauts Return to Earth: नासा के अंतरिक्ष यात्री, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर कई महीनों से तैनात थे, फ्लोरिडा के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में सफल लैंडिंग के तुरंत बाद एक स्वास्थ्य समस्या का सामना करने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए. स्पेसएक्स के कैप्सूल के माध्यम से अंतरिक्ष से लौटे इस दल के अन्य सदस्य सुरक्षित ह्यूस्टन पहुंच चुके हैं.
कैप्सूल की लैंडिंग और स्वास्थ्य समस्या
अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद पैराशूट की मदद से कैप्सूल को फ्लोरिडा के पास समुद्र में सुरक्षित उतारा गया. लेकिन नासा ने बताया कि उसके एक अंतरिक्ष यात्री को लैंडिंग के बाद “चिकित्सा संबंधी समस्या” हो गई. एहतियात के तौर पर उसे फ्लोरिडा के पेंसाकोला स्थित एक अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.
मिशन में देरी और कठिनाईयां
अंतरिक्ष में इन यात्रियों के प्रवास को बोइंग के कैप्सूल की तकनीकी खराबी और तूफान मिल्टन के कारण पहले से अधिक बढ़ा दिया गया था. अंतरिक्ष में लंबे समय तक शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने के कारण, धरती पर लौटने के बाद शरीर को गुरुत्वाकर्षण के अनुरूप समायोजित होने में समय लगता है, जो कई दिनों से लेकर हफ्तों तक चल सकता है.
This one goes out to all the ketchup lovers out there. Everyone I’ve shared it with either thinks it is awesome or gross. Nothing in between. Also some interesting science stuff happening . . . pic.twitter.com/1hNapN6oRs
— Matthew Dominick (@dominickmatthew) October 23, 2024
स्थिति स्थिर, बाकी दल के सदस्य सुरक्षित
नासा ने बयान में बताया कि अस्पताल में भर्ती किए गए अंतरिक्ष यात्री की हालत फिलहाल स्थिर है और यह कदम पूरी तरह से एहतियात के तौर पर उठाया गया है. अन्य सभी अंतरिक्ष यात्री सफलतापूर्वक ह्यूस्टन लौट चुके हैं और उनकी स्थिति सामान्य है.
Welcome home, Crew-8! 🪂
After spending seven months living and working aboard the space station, @NASA_Astronauts Mike Barratt, Matthew Dominick, and Jeanette Epps, along with Roscosmos cosmonaut Alexander Grebenkin, splashed down off the coast of Florida on at 3:29am ET. pic.twitter.com/HnGqAIt61T
— International Space Station (@Space_Station) October 25, 2024
अंतरिक्ष यात्रियों के ऐसे मिशन जोखिमपूर्ण होते हैं और उनके स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी होता है. नासा और स्पेसएक्स ने इस लैंडिंग को सुरक्षित बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)