जरुरी जानकारी | नारेडको अयोध्या में जमीन-जायदाद के क्षेत्र अवसर प्रदर्शित करने को आयोजित करेगा कार्यक्रम

नयी दिल्ली, पांच जनवरी रियल एस्टेट उद्योग का प्रमुख संगठन नारेडको ने शुक्रवार को कहा कि वह अयोध्या में वाणिज्यिक और आवासीय अवसरों का लाभ उठाने के लिए वहां एक ‘बिल्डर्स’ सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है।

अयोध्या 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद लाखों पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।

आगामी सम्मेलन के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नारेडको) के अध्यक्ष जी हरि बाबू ने कहा कि अयोध्या में होटल, रिजॉर्ट और अपार्टमेंट तैयार करने के क्षेत्र में बहुत अवसर हैं क्योंकि आगामी महीनों में वहां श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी।

संगठन दिल्ली में ‘रियल एस्टेट परिदृश्य में बदलाव’ विषय पर दो-तीन फरवरी को अपने 16वें राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

यह सम्मेलन देश के जमीन-जायदाद क्षेत्र की वृद्धि और बदलाव को समझने के उद्देश्य से प्रमुख संबद्ध पक्षों को साथ लाने के लिए है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “देश का रियल एस्टेट उद्योग अयोध्या को देखना चाहता है... हम आने वाले महीनों में अयोध्या में बड़े पैमाने पर सम्मेलन आयोजित करना चाहते हैं और वाणिज्यिक एवं आवासीय अवसरों का प्रदर्शन करने के लिए वहां एक हजार बिल्डरों को बुलाना चाहते हैं।”

आगामी अंतरिम बजट से अपेक्षाओं पर बाबू ने कहा कि नारेडको ने छोटे बिल्डरों के लिए ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम’ (एमएसएमई) का दर्जा और प्रति माह 40,000 रुपये तक वेतन पाने वालों के लिए एक योजना शुरू करने की मांग करते हुए वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)