देश की खबरें | नारकोटिक्स ब्यूरो ने साढ़े पांच हजार किलोग्राम गांजा जब्त की, 13 को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने दवाई और सब्जियों के ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे करीब साढ़े पांच हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया था।
नयी दिल्ली, आठ जुलाई नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने दवाई और सब्जियों के ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे करीब साढ़े पांच हजार किलोग्राम गांजा जब्त किया है और 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाया था।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई बीते 15 दिन में की गई है और केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया कि उसने आंध्र प्रदेश-ओडिशा के गांजा तस्करों के नेटवर्क का भांडाफोड़ किया है।
ब्यूरो के उप निदेशक (अभियान) केपीएस मल्होत्रा ने एक बयान में बताया, " यह जब्ती जून के आखिर और जुलाई के पहले हफ्ते के दौरान की गई है। चार राज्यों के पांच मामलों में कुल 5,477 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। "
उन्होंने बताया , " एजेंसी के विभिन्न जोनों ने कुल 13 लोगों को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया है।"
यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.
एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि यह देखा गया है कि अवैध गांजे की खेती अक्सर चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों में होती है। वर्तमान में यह मादक पदार्थ की फसल का मौसम है जो मादक पदार्थ तस्करों के लिए अल्प अवधि नकद फसल का काम करती है।
गांजे की तस्करी दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और यहां तक कि श्रीलंका में भी होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)