नागपुर, 8 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में झगड़े के दौरान चाकू लगने के बावजूद 20 साल के एक युवक ने हिम्मत नहीं हारी और दौड़कर तुरंत पुलिस थाना पहुंच गया, जिससे उसकी जान बच गयी. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, रविवार देर रात को झगड़े के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू मार दिया.
पेट में चाकू लगने के बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाना पहुंच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लहुलुहान युवक को दौड़ते हुए देखा जा सकता है. पहले तो युवक कुछ दूर तक दौड़ा, इसके बाद उसके एक मित्र ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे पुलिस थाना पहुंचाया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया, जिसके कारण उसकी जान बच गयी. यह भी पढ़े : नोएडा के बादलपुर में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले छह गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक पर किसी पुरानी दुश्मनी के कारण हमला हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.