कोहिमा, 28 मई नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आने के बाद बृहस्पितवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 18 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी । फोम ने बताया कि संक्रमण के सभी नये मरीज चेन्नई से श्रमिक विशेष ट्रेन के माध्यम से 22 मई को राज्य लौटे लोगों में शामिल हैं ।
Also Read | कोरोना से जंग जारी: पीएसए राघवन बोले-भारत में 30 समूह कोरोना वायरस का टीका बनाने की कोशिश में लगे हैं. ट्रेन से प्रदेश के 1328 लोग वापस आये हैं जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू लॉकडाउन के कारण तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में फंस गये थे । मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'नौ लागों में कोविड—19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी है । इनमें से छह दीमापुर और तीन त्वैनसांग जिले के हैं ।'
Also Read | कोरोना के असम में 25 नए मामले दर्ज किए गए : 28 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE. बुधवार को पांच अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच चेन्नई से आये एक व्यक्ति को कोहिमा के एक पृथक—वास केंद्र से मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी थी । हालांकि, अभी उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)