शारजाह, 24 अक्टूबर: सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (Mohd Naeem) और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश (Bangladesh) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सुपर 12 ग्रुप एक के मैच में रविवार को चार विकेट पर 171 रन बनाये .यह भी पढ़े: BAN vs SL, ICC T20 World Cup 2021: मुशफिकुर रहीम ने खेली तूफानी, बांग्लादेश ने श्रीलंका को 172 रनों का लक्ष्य दिया
बांग्लादेश का स्कोर आठवें ओवर में दो विकेट पर 56 रन था जिसके बाद नईम और रहीम ने 8.3 ओवर में 73 रन की साझेदारी की. नईम ने 52 गेंद में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाये जबकि रहीम 37 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाये. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों नईम और लिटन दास ने बड़े शॉट खेलने के लिये कुछ ओवरों तक इंतजार किया. दोनों की साझेदारी मजबूत होती दिख रही थी लेकिन दास को छठे ओवर में लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेज दिया.
फुल लैंग्थ गेंद को खेलने के प्रयास में दास ने दासुन शनाका को मिड आफ में कैच थमाया. इसके बाद गेंदबाज और बल्लेबाज में तीखी बहस हो गई और अंपायर को दखल देना पड़ा. कुमारा आक्रामक अंदाज में दास की तरफ बढे. दोनों के बीच बहस हुई और सिर आपस में लगभग टकरा ही गए थे कि दोनों को अलग करना पड़ा. स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन ने सातवें ओवर में चरित असलांका को दो चौके लगाये लेकिन अगले ओवर में चमिका करूणारत्ने की गेंद पर बोल्ड हो गए.
पावरप्ले के आखिर में स्कोर एक विकेट पर 41 रन था और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया. रहीम ने 11वें ओवर में वानिंदु हसरंगा को छक्का लगाया और 13वें ओवर में बिनुरा फर्नांडो को छक्का जड़ा . नईम ने 14वें ओवर में 44 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. रहीम ने 15वें ओवर में हसरंगा को दो चौके लगाये. दोनों ने पांच ओवर में 46 रन जोड़े . बांग्लादेश ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाये .नईम 17वें ओवर में फर्नांडो को पूल शॉट खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)