Goa Assembly Election 2022: टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda पर साधा निशाना, कहा- गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं नड्डा
ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान किया है. मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की करारी हार के बाद नड्डा में थोड़ी ''शालीनता और शर्म होनी चाहिए कि वह कुछ महीनों के लिए घर में ही बैठें.''
पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बृहस्पतिवार को भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पर ''गोवा के लोगों को मूर्ख बनाने'' का प्रयास करने का आरोप लगाया. मोइत्रा ने यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करने के दौरान नड्डा द्वारा तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल (West India) में अपराध को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया. Goa Assembly Election 2022: महुआ मोइत्रा ने प्रमोद सावंत पर साधा निशाना, कहा- गोवा में खनन शुरू नहीं कर पाए सीएम, लेकिन महाराष्ट्र में लीज पर दी पत्थर की खदान
मोइत्रा ने कहा, ''नड्डा आज आए और यह बताने के बजाय की उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या किया? वह गोवा के लोगों को समझाने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं और ऐसा हो रहा है.''
ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने अगले साल होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान किया है. मोइत्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की करारी हार के बाद नड्डा में थोड़ी ''शालीनता और शर्म होनी चाहिए कि वह कुछ महीनों के लिए घर में ही बैठें.'' तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा को गोवा में सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला था क्योंकि कांग्रेस के 17 के मुकाबले उसके 13 विधायक थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)