राष्ट्रिय खेल दिवस पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
जेपी नड्डा (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 अगस्त: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा (JP Nadda) ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद (Dhyan Chand) को श्रद्धांजलि देते हुए सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी और खेल को स्वास्थ्य के साथ जोड़कर आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया. नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि तथा सभी खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.’’

उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, लगन एवं परिश्रम से सदैव भारत को गौरवान्वित किया है. ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैं सभी खिलाड़ियों के विकास, सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.’’

यह भी पढ़ें: National Sports Day 2020: पहली बार खिलाड़ियों को ‘वर्चुअली’ राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

देश में खेलों के प्रचार प्रसार व अनुकूल माहौल बनाने के लिए मोदी का आभार जताते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेल को स्वास्थ्य के साथ जोड़ कर आगे बढ़ाया है तथा ‘‘खेलो इंडिया’’ व ‘‘फिट इंडिया’’ जैसे कार्यक्रमों व विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है.

उल्लेखनीय है कि ध्यानचंद को हॉकी का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. गोल करने की उनमें कमाल की क्षमता थी. उनके खेलने के दौरान भारत ने हॉकी में तीन गोल्ड मेडल (1928, 1932 और 1936) ओलंपिक में जीते थे. यही वह समय था जिसे भारत में हॉकी का स्वर्णिम काल कहा जाता है. आज ही के दिन 1905 में उनका जन्म हुआ था. 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)