जरुरी जानकारी | 'माईगव' को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा एकीकरण मंच बनना चाहिए: प्रसाद

नयी दिल्ली, 26 जुलाई दूरसंचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि सरकार के नागरिक भागीदारी मंच ‘माईगव’ को राष्ट्रीय प्रतिभा एकीकरण का मंच बनने के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि माईगव मंच के पास एक ऐसी समर्पित टीम होनी चाहिए जो जमीनी स्तर पर लोगों की प्रतिक्रिया पाने और जनता से मिलने वाले नई सोच वाले असाधारण सुझावों को प्राप्त कर उसके पूरे प्रभाव का सृजन करना चाहिये।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में उत्तर प्रदेश, ठीक होने वाले पीड़ितों के डिस्चार्ज को लेकर सरकार की तरफ से जारी हुई नही घोषणा.

प्रसाद ने माईगव की छठी वर्षगांठ पर कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि माईगव राष्ट्रीय प्रतिभा एकीकरण के लिए एक मंच बनेगा। हमें प्रतिभा के नजरिए से एकीकरण के बारे में चर्चा शुरू करनी चाहिए।’’ माईगव की शुरुआत 26 जुलाई 2014 हुई थी।

मंत्री ने कहा कि मधुबनी चित्रकारों के मास्क बनाने, उत्तर पूर्व में बने बांस के उत्पादों, तमिलनाडु और केरल में हो रहे प्रयोगों और नवाचारों की चर्चा पूरे देश में होनी चाहिए।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने नाइट ड्यूटी अलाउंस के नियमों में किया बदलाव.

उन्होंने कहा कि जनता की प्रतिक्रिया जमा करने के लिए माईगव को सरकार की नागरिक सेवा आपूर्ति शाखा सीएससी के साथ मिलकर काम करना चाहिए।

संचार और आईटी राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा कि माईगव पर 1.22 करोड़ उपयोगकर्ता हैं और लोगों ने अब तक इस मंच पर सात लाख से अधिक सुझाव दिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)