PBKS vs LSG, IPL 2023 Match 38: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया, यश ठाकुर ने चटकाए 4 विकेट
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

मोहाली: काइल मायर्स (Kyle Mayers) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की आक्रामक पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने आईपीएल (IPL) के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) को शुक्रवार को आईपीएल के मैच में 56 रन से हरा दिया. मायर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली जिसके दम पर लखनऊ ने पांच विकेट पर 257 रन बनाये.

आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये . जवाब में पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. अथर्व तायडे ने 36 गेंद में 66 रन बनाये जो आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है. लियाम लिविंगस्टोन (22 गेंद में 36 रन) और सिकंदर रजा (14 गेंद में 23 रन) हालांकि टिककर नहीं खेल सके. कप्तान शिखर धवन तीन मैचों के बाद लौटे लेकिन दो गेंद ही खेल पाये. PBKS vs LSG, IPL 2023 Match 38 Live Score Update: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रनों से दी करारी शिकस्त, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये. लखनऊ की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत थी जबकि पंजाब की आठ मैचों में चौथी हार रही. पंजाब का स्कोर एक समय 15 ओवर में चार विकेट पर 152 रन था लेकिन आखिरी पांच ओवर में 106 रन बनाकर लगभग असंभव था.

इससे पहले धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. राहुल चाहर को छोड़कर उनके सभी छह गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से अधिक की औसत से रन दिये. फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दे डाले. कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 52 रन दिये हालांकि उन्हें दो विकेट मिले.

यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम है जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रन की मदद से 263 रन बनाये थे. बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर सिर्फ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल नहीं चल सके और नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैच की पहली गेंद पर गुरनूर बरार की गेंद पर उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये.

मायर्स ने पहले ही ओवर में अर्शदीप को चार चौके लगाये. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जहड़े. मायर्स के आउट होने के बाद स्टोइनिस और बडोनी ने 47 गेंद में 89 रन जोड़े. स्टोइनिस ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये ।लखनऊ ने आखिरी छह ओवर में 73 रन बनाये. स्टोइनिस 13वें ओवर में आउट हो जाते लेकिन लांग आन पर कैच लपकने के प्रयास में लियाम लिविंगस्टोन ने सीमारेखा को छू दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)