NCP नेता Praful Patel ने कहा- एमवीए शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 16 जुलाई: राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन शरद पवार के दिशानिर्देश में चल रहा है और चलता रहेगा तथा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले के बयान पर रोज-रोज प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार एमवीए के निर्माता हैं जिसमें राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस शामिल है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे निर्देशित होते हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में एमपीसीसी प्रमुख पटोले ने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए परोक्ष रूप से राकांपा पर प्रहार किया था और कहा कि 2014 में उनकी पार्टी से छल हुआ और इसे ध्यान में रखते हुए 2024 के आम चुनावों की तैयारी हो रही है. पटोले के बयान का जिक्र करते हुए पटेल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही है. एमवीए का मार्गदर्शन शरद पवार कर रहे हैं और करते रहेंगे. इसलिए मुझे उपयुक्त नहीं लगता कि दूसरे लोग रोज यहां-वहां क्या कह रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र विधानसभा का अगला स्पीकर कांग्रेस से होगा : शरद पवार

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों के बारे में पटेल ने कहा, ‘‘महंगाई और ईंधन के मूल्यों में बढ़ोतरी को प्रमुखता से उठाया जाएगा. इसके अलावा किसानों के मुद्दे उठाए जाएंगे और इन मामलों में केंद्र के रूख पर सबकी निगाहें होंगी.’’