नयी दिल्ली, 13 अप्रैल दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन और बिनौला सहित देशी तेल तिलहन में मांग निकलने से सुधार दर्ज किया गया। उधर, विदेशी तेलों में मांग न होने के बावजूद कच्चे और रिफाइंड पॉम तेल के भाव में भी सुधार दिखाई दिया।
बाजार सूत्रों का कहना है कि वायदा कारोबार में फिलहाल सरसों 4100-4250 रुपये क्विन्टल पर बोली गई जो कि सुधार को दर्शाता है। हालांकि, यह भाव 4,425 रुपये क्विन्टल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अभी भी कम है। उ.प्र. सरकार द्ववारा एमएसपी पर खरीद किये जाने के आश्वासन के बाद सरसों में सुधार दिखाई दिया। दिल्ली नजफगढ़ मंडी में सरसों की आवक पहले के 2,000 बोरी की तुलना में घटकर सोमवार को 900 बोरी रह गई।
महाराष्ट्र के लातुर में सोयाबीन खल की मांग बढ़ने से सोयाबीन में तेजी रही। इसके अलावा लॉकडाऊन के चलते दुकानें कम खुलने तथा मजदूरो की कमी से मदर डेयरी (धारा ब्रांड) और अडाणी विल्मर (फार्चून ब्रांड) जैसे प्रमुख तेल निर्माता कंपनियों का उत्पादन और बिक्री प्रभावित हुई है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि पामोलीन की मांग घटने और देशी तेलों की मांग बढ़ने से बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 50 रुपये सुधरकर 8,000 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया।
सोमवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,325 - 4,350 रुपये।
मूंगफली - 4,825 - 4,850 रुपये।
वनस्पति घी- 965 - 1,170 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,955 - 2,005 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,415 - 1,540 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,465 - 1,585 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,030 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,700 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,900 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,550 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,000 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,050 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,300 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,100- 4,150 लूज में 3,900--3,950 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)