जरुरी जानकारी | मांग प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 17 जून सरसों के आयातित तेलों से ऊंचे दाम पर मांग प्रभावित रहने के कारण घरेलू बाजार में मंगलवार को सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट आई। इसके अलावा सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर रहे।

शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ का रुख है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में हल्की गिरावट है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित खाद्यतेलों में पैसों की दिक्कत और बैंकों के भुगतान के दवाब के बीच सोयाबीन डीगम तेल को लागत से कम दाम पर बेचने की मजबूरी हो रही है। इसके अलावा सीपीओ का दाम सोयाबीन के भाव के बराबर रहने से इसकी मांग प्रभावित है।

सोयाबीन से सीपीओ का दाम जब तक पर्याप्त कम नहीं होगा तब तक खपेगा नहीं। इस परिस्थिति में सरसों तेल-तिलहन के दाम मंहगे बैठते हैं और इसी वजह से गरीब उपभोक्ता सरसों तेल के विकल्प पर अधिक ध्यान दे रहे हैं।

ऊंचे दाम पर मांग प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन, लागत से कम दाम पर बिकवाली से सोयाबीन तेल और कमजोर मांग के कारण सीपीओ एवं पामोलीन तथा आम गिरावट के रुख के अनुरूप बिनौला तेल में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि सोयाबीन तिलहन के हाजिर बाजार के दाम पहले से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 10-15 प्रतिशत नीचे है। किसान और नीचे दाम पर सोयाबीन बेचने से बच रहे हैं। इस कारण सोयाबीन तिलहन पूर्ववत बने रहे। साधारण कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन भी पूर्ववत रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को विशेष रूप से सोयाबीन, मूंगफली जैसी फसलों पर ध्यान देना चाहिये जिसके दाम एमएसपी से 10-15 प्रतिशत नीचे हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,750-6,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,485-2,585 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,485-2,620 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,425-4,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,125-4,225 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)