जरुरी जानकारी | सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में सुधार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली की तेल तिलहन मंडियों में शुक्रवार को किसानों द्वारा एमएसपी से कम कीमत पर अपनी ऊपज की बिक्री रोकने तथा बिजाई मांग के कारण सोयाबीन, सरसों और मूंगफली कीमतों में सुधार आया।

नयी दिल्ली, पांच जून विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली की तेल तिलहन मंडियों में शुक्रवार को किसानों द्वारा एमएसपी से कम कीमत पर अपनी ऊपज की बिक्री रोकने तथा बिजाई मांग के कारण सोयाबीन, सरसों और मूंगफली कीमतों में सुधार आया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया ने अपने जमा स्टॉक को वैश्विक बाजार में खपाने के मकसद से उस पर लगने वाले निर्यात शुल्क को जुलाई से लेकर दिसंबर 2020 तक के लिए मुक्त कर दिया है लेकिन वैश्विक स्तर पर इन तेलों की मांग न होने से स्थानीय तेल मंडी में इनके भाव स्थिर बने रहे।

यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में इंसानियत शर्मसार, गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांगी रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर अपनी ऊपज नहीं बेच रहे हैं और मंडियों में कम फसल की आवक हो रही है जिसकी वजह से मूंगफली, सरसों कीमतों में सुधार आया। जबकि बिजाई के लिए सोयाबीन (तिलहन) की मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज की कीमतों में भी सुधार आया।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया द्वारा निर्यात शुल्क हटाने के फैसले के बाद देश में इसकी अंधाधुंध आवक की संभावना को देखते हुए सरकार को घरेलू किसानों के हितों की रक्षा के लिए घरेलू स्तर पर इसके आयात शुल्क को बढ़ाने सहित अन्य रास्तों पर विचार करना चाहिये।

यह भी पढ़े | Gati Cyclone Next After Nisarga: ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.

शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 4,650- 4,700 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,840 - 4,890 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,100 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,970 - 2,020 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,600 - 1,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,670 - 1,790 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,700 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,600 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,700 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,800 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,250 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,500 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,050- 4,075 लूज में 3,850--3,875 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\