कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने जैसलमेर के होटल में मनाई ईद

राजस्थान में चल रही राजनीतिक रस्साकशी के बीच कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने शनिवार को ईद जैसलमेर के एक निजी होटल में मनाई जहां उन्हें कल जयपुर से स्थानांतरित किया गया था. राजस्थान में कांग्रेस के नौ मुस्लिम विधायक हैं.

ईद-अल-अजहा 2020 (Photo Credits: File Image)

जैसलमेर: राजस्थान में चल रही राजनीतिक रस्साकशी के बीच कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने शनिवार को ईद जैसलमेर के एक निजी होटल में मनाई जहां उन्हें कल जयपुर से स्थानांतरित किया गया था. राजस्थान में कांग्रेस के नौ मुस्लिम विधायक हैं. इनमें कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के साथ साथ अमीन खान, दानिश अबरार, जाहिदा खान, वाजिब अली, हाकम अली खान, रफीक खान अमीन खान, साफिया जुबेर हैं. सालेह मोहम्मद की ओर से ईद के उपलक्ष में दावत दी गयी.

कुछ विधायक सुबह योग और होटल की जिम में व्यायाम करते दिखे तो कुछ ने होटल में ही बनी गौशाला में गायों को चारा दिया और अस्तबल घोड़ों के साथ समय बिताया. निजी होटल में रुके कांग्रेस के दो विधायक गुरमीत सिंह एवं बाबूलाल नागर की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उनकी जांच की. होटल की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ामात किये गए हैं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | राजस्थान में फिर लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया गहलोत ने

उल्लेखनीय है कि राज्य में चल रहे सियासी घमासान में विधायकों को तोड़ने की आशंका के बीच कांग्रेस एवं उसके समर्थक विधायकों को शुक्रवार को राजधानी जयपुर से दूर सीमावर्ती शहर जैसलमेर स्थानांतरित कर दिया गया.

Share Now

\