देश की खबरें | झारखंड के लोहरदगा में महिला और उसके पोते की हत्या

लोहरदगा, 27 जून झारखंड के लोहरदगा जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने बृहस्पतिवार रात 60 वर्षीय एक महिला और उसके पोते की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हत्यारे सीढ़ी के सहारे छत के रास्ते सदर थाना क्षेत्र के भक्सो गांव स्थित घर में घुसे और बुजुर्ग महिला की हत्या करने के बाद उसके 16 वर्षीय पोते रितेश उरांव की गला रेतकर हत्या कर दी।

अधिकारी के मुताबिक, वारदात के समय पीड़ित एक कमरे में सो रहे थे, जबकि रितेश के पिता विनोद उरांव सहित परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

इस बीच, विनोद ने हाल ही में पारिवारिक झगड़े को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने वाले अपने रिश्तेदार पर संदेह व्यक्त किया।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)