Uttar Pradesh: रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या- पांच लोग गिरफ्तार
बलरामपुर जिले के ललिया क्षेत्र में चुनाव की रंजिश में कथित रूप से चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और तीन लोगों को घायल कर दिया गया.
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 3 जुलाई : बलरामपुर जिले के ललिया क्षेत्र में चुनाव की रंजिश में कथित रूप से चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और तीन लोगों को घायल कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात घुमनहवा गाँव में कुछ लोग घर के बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तभी प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर पीछे से चार-पांच लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया.
हमले में दिलबहार (38) नामक व्यक्ति के पेट व सीने में गम्भीर चोटें आयीं, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में खुर्शीद, इबरार और कैफ को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ इबरार की गम्भीर हालत देखते हुए लखनऊ के लिये भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : दर्जी की हत्या के बाद उदयपुर के पर्यटन उद्योग को झटका, बुकिंग रद्द करा रहे हैं लोग
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल सरताज, सूफियान और जैद सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.