MI-W vs RCB-W, 19th Match: एलिस पेरी की घातक गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस को महज 113 रनों पर रोका
पेरी की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई ने 13वें ओवर में 82 रन तक सात विकेट गंवा दिये थे. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हेली मैथ्यूज (26) और संजीवन संजना (30) ने छह ओवर में 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मैथ्यूज ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े.
नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज हरफनमौला एलिस पेरी की महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स को 19 ओवर में 113 रन पर आउट कर दिया. पेरी ने चार ओवर में 15 रन देकर छह विकेट झटके जिससे मुंबई की टीम सिर्फ दूसरी बार इस लीग में ऑल आउट हुई. MI-W vs RCB-W, 19th Live Score Update: एलिस पैरी की आंधी में उड़े मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मिला 114 रनों का लक्ष्य
पेरी की शानदार गेंदबाजी के सामने मुंबई ने 13वें ओवर में 82 रन तक सात विकेट गंवा दिये थे. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हेली मैथ्यूज (26) और संजीवन संजना (30) ने छह ओवर में 43 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मैथ्यूज ने शुरुआती ओवरों में आक्रामक तेवर दिखाते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े.
उन्होंने इस दौरान तीसरे ओवर में रेणुका सिंह के खिलाफ चौका और छक्का लगाया. पारी का आगाज करने पहुंची संजना ने सोफी मोलिनेक्स पर दो चौके लगाये. सोफी डिवाइन ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को आउट कर आरसीबी को पहली सफलता दिलायी.
संजना ने इस गेंदबाज के खिलाफ चौका और फिर छक्का लगाया. पैरी ने इसके बाद लगातार अंतराल पर छह विकेट झटके. उन्होंने संजना और हरमनप्रीत कौर को आउट कर मुंबई का स्कोर नौ ओवर में तीन विकेट पर 65 रन कर दिया.
उन्होंने इसके बाद 11वें ओवर में अमेलिया केर (दो) और अमनजोत कौर (चार) को पवेलियन की राह दिखायी. इस गेंदबाज ने अपने आखिरी ओवर में पूजा वस्त्राकर (छह) और नैट सिवर ब्रंट (10) को आउट कर मुंबई की वापसी की राह मुश्किल कर दी. यास्तिका भाटिया की जगह एकादश में शामिल विकेटकीपर प्रियंका बाला ने 18 गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम के स्कोर को 113 रन तक पहुंचाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)