मुंबई: खुद को पुलिसकर्मी बता कर की 30 हजार रुपये की ठगी, तीन लोग गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 7 अगस्त: मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड में तीन लोगों को खुद को कथित तौर पर पुलिसकर्मी बता एक सब्जी वाले से 30,000 रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवघर पुलिस ने संतोष कटकर (45), अशोक पेडनेकर (52) और सुनील पाटिल (55) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादंवि की धारा 170 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने बताया कि तीनों ने पिछले सप्ताह खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए सब्जी विक्रेता राम प्रताव यादव पर मादक पदार्थों का तस्कर होने का आरोप लगाया और उसके सामान की तलाशी ली. आरोप है कि तीनों आरोपी उसका बैग लेकर फरार हो गए, जिसमें 30,000 रुपये थे.

यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने ED से किया अनुरोध- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक टले पूछताछ, एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और बृहस्पतिवार को उन्हें अदालत में भी पेश किया गया.