Mumbai Dadar Road collapse Video: मुंबई में बड़ा हादसा टला! दादर में बारिश के चलते अचानक धंस गई सड़क, वीडियो वायरल

मध्य मुंबई के दादर इलाके में बृहस्पतिवार को एक चौराहे पर सड़क धंस गई, जिसके बाद एक कार का पहिया गड्ढे में फंस गया. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Dadar (img: tw)

मुंबई, 12 सितंबर : मध्य मुंबई के दादर इलाके में बृहस्पतिवार को एक चौराहे पर सड़क धंस गई, जिसके बाद एक कार का पहिया गड्ढे में फंस गया. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दादर पश्चिम में वीर सावरकर मार्ग पर व्यस्त किस्मत जंक्शन पर पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

सड़क धंसने के बाद यातायात पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला, जिसकी वजह से दादर में कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सोशल मीडिया पर इस घटना का कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में कार का अगला बायां पहियां कुछ फुट गहरे गड्ढे में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. यह भी पढ़ें : वीर दास अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय बने

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय वार्ड के कर्मचारी और सड़क विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की जा रही है.

Share Now

\