Mumbai: नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने गैरलाइसेंसी हथियार के मालिकों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
(Photo Credits ANI)

मंबई, 3 मार्च : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी सभी इकाइयों को व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हथियार रखने वालों तथा सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराने वालों के लाइसेंसों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है.

एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गैर लाइसेंसी हथियार मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अपराध शाखा की छह और सात इकाई ने दस दिन में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरा, कहा- परिवारवाद की बात करने वाली BJP खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को दिया टिकट- VIDEO

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम ने ‘पीटीआई-’ से कहा,‘‘ बिल्डर, नेताओं आदि की सुरक्षा के लिए रखे गए सुरक्षाकर्मी और निजी अंगरक्षक जांच के दायरे में हैं और उनके हथियार लाइसेंस का सत्यापन किया जा रहा है.’’