मुंबई पुलिस को ‘सोमालिया जैसे’ हमले से बचने की सलाह देने वाला संदेश मिला

मुंबई पुलिस के यातायात हेल्पलाइन नंबर पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक ‘व्हाट्सऐप’ संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उसे भारत में सोमालिया जैसे हमले से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मुंबई पुलिस (Photo Credit : PTI)

मुंबई, 26 अगस्त : मुंबई पुलिस के यातायात हेल्पलाइन नंबर पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से एक ‘व्हाट्सऐप’ संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें उसे भारत में सोमालिया जैसे हमले से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

यातायात हेल्पलाइन नंबर पर पिछले सप्ताह कई संदेश प्राप्त हुए थे, जिनमें शहर में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले जैसा एक और हमला किए जाने की धमकी दी गई थी. अधिकारी ने बताया कि नये संदेश में कोई धमकी नहीं दी गई, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये संदेश कहां से आये हैं. यह भी पढ़ें : कक्षा 9 की छात्रा पर गोली चलाने वाले आरोपियों की पहचान हुई

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित हयात होटल पर अल-शबाब समूह ने हाल में हमला किया था. बहरहाल, संदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसमें अफ्रीकी देश में हुए किस हमले का जिक्र किया गया है.

Share Now

\