मुंबई, 28 अक्टूबर : मुंबई पुलिस ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े समेत एजेंसी के अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कथित तौर पर उगाही की शिकायतों की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. मामला मादक पदार्थों से जुड़ा है जिसमें आर्यन खान शामिल है. यह भी पढ़ें : Aryan Khan Drugs Case: बचाव पक्ष ने आर्यन खान के संवैधानिक अधिकारों का हवाला दिया, सुनवाई गुरुवार तक टली
अधिकारी ने बताया कि पुलिस, स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल, वकील सुधा द्विवेदी और कनिष्क जैन तथा नितिन देशमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच कर रही है. इन सभी शिकायतों की एक साथ जांच की जा रही है.