देश की खबरें | मुंबई : एनसीबी ने 13 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए

मुंबई, 14 दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगर अंधेरी एवं दक्षिणी मुंबई के विभिन्न स्थानों से एंफेटामाइन, अफीम और जोल्पीडेम की गोलियां बरामद कीं और इस सिलसिले में आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पिछले चार दिनों में 13 करोड़ रुपये मूल्य की यह प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गयी जिसे मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों द्वारा हवाई मार्ग से तस्करी कर आस्ट्रेलिया, मालदीव, दुबई, अमेरिका, न्यूजीलैंड और स्विटरजरलैंड भेजा जाना था।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने 2.296 किलोग्राम एंफेटामाइन, 3.906 किलोग्राम अफीम और 2.525 किलोग्राम जोल्पीडेम की गोलियां जब्त कीं।

उन्होंने कहा कि एनसीबी को इस धंधे में कुछ हवाई कूरियर कंपनियों के कर्मियों की भूमिका होने का संदेह है। इस अभियान की अगुवाई मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने की और मुंबई में आठ जगहों पर छापा मारा गया।

अधिकारी के अनुसार, एनसीबी टीम ने शुक्रवार को अंधेरी (पूर्व) में 490 ग्राम एंफेटामाइन जब्त की जिसे स्टेथोस्कोप में छिपाकर रखा गया था। इसे दक्षिण मुंबई के डोंगी से लाया गया था और ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। इस सिलसिले में एनसीबी ने आइवरी कोस्ट के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को एनसीबी ने अंधेरी में ही ओवन में छिपाकर रखी गयी 3.906 किलोग्राम अफीम जब्त की जिसे मालदीव के माले भेजा जाना था।

अधिकारी के अनुसार, बाद में एनसीबी ने जोल्पीडेम की 2.525 किलोग्राम गोलियां जब्त कीं जिन्हें खाने-पीने की चीजों में छिपाकर रखा गया था और इन्हें अमेरिका के टेक्सास भेजा जाना था।

अधिकारी के मुताबिक, अंधेरी पूर्व में 941 ग्राम एंफेटामाइन जब्त किया गया जिसे हेल्मेट और चूड़ियों में छिपाकर रखा गया था। इसे ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था।

एनसीबी ने सोमवार एवं मंगलवार को डोंगरी में पाइप और टाई के बॉक्स में छिपाकर रखा गया 848 ग्राम एंफेटामाइन जब्त किया, जिसे दुबई और न्यूजीलैंड भेजा जाना था।

मंगलवार को अंधेरी में 17 ग्राम एंफेटामाइन जब्त किया गया था जिसे स्विटरजरलैंड भेजा जाना था। इस बरामदगी के सिलसिले में छह मामले दर्ज किए गए हैं।

एनसीबी को संदेह है कि इन मादक पदार्थों का इस्तेमाल विदेशों में नववर्ष पर आयोजित होने वाली पार्टी में किया जाना था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि जहां तक मुंबई और अन्य क्षेत्रों में नए साल की पार्टी का सवाल है, तो एनसीबी के अधिकारी नशीली दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के लिए कड़ी निगरानी करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)