Weather Update: मुंबई में सर्द सुबह के साथ न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज, कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 27 जनवरी: मुंबई में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बुधवार की सुबह सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उत्तरी हवाओं के कारण मुम्बई (Mumbai) और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है.

उन्होंने कहा, "आईएमडी ने बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था. मुम्बई में आज सुबह न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सबसे कम तापमान है." उन्होंने कहा कि उत्तरी हवाओं के कारण पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में पारा हिमांक बिंदु से नीचे, घाटी में शीतलहर जारी

अधिकारी ने कहा, "महाराष्ट्र के मौसम पर भी इसका असर पड़ा है, ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में सर्दी है." उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)