मुंबई: कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,000 पार, 26 लोगों की संक्रमण से मौत
जमात

मुंबई, 29 अप्रैल मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 475 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,457 पहुंच गया। बीएमसी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुंबई में आज 26 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई और मृतक आंकड़ा 270 पर पहुंच गया।

घनी आबादी वाले धारावी इलाके में संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई।

इसमें यह भी बताया गया कि शुक्रवार को 377 संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

इसमें बताया गया कि संक्रमण से उबर चुके 193 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और ठीक होकर घर जा चुके मरीजों की कुल संख्या 1,427 है जिनमें से 108 लोग शहर के निवासी नहीं थे बल्कि यहां इलाज के लिए आए थे।

बीएमसी ने कहा कि जिन 26 मरीजों की बीते24 घंटों में मौत हुई उनमें से 16 कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे। मरने वालों में से 21 पुरुष और पांच महिलाएं थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)