मुंबई इंडियन्स ने जयवर्धने और जहीर को नई भूमिकाएं सौंपी

इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को पूर्व खिलाड़ियों महेला जयवर्धने को नई भूमिकाएं सौंपते हुए उन्हें क्रमश: वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख और वैश्विक क्रिकेट विकास प्रमुख बनाया.

(Photo Credit :Wikipedia)

मुंबई, 14 सितंबर : इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को पूर्व खिलाड़ियों महेला जयवर्धने को नई भूमिकाएं सौंपते हुए उन्हें क्रमश: वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख और वैश्विक क्रिकेट विकास प्रमुख बनाया. ये नियुक्तियां मुंबई इंडियन्स की केंद्रीय विस्तार योजना का हिस्सा हैं.

मुंबई इंडियन्स के बयान के अनुसार जसवर्धने समूह के वैश्विक क्रिकेट संचालन को नेतृत्व प्रदान करेंगे जिसमें समग्र रणनीतिक योजना, एकीकृत वैश्विक उच्च प्रदर्शन पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण और साथ ही प्रत्येक टीम की कोचिंग और सहायक संरचनाओं की जिम्मेदारी शामिल है. वह तालमेल सुनिश्चित करने के लिए टीम के मुख्य कोच के साथ मिलकर काम करेंगे, क्रिकेट का एक ब्रांड तैयार करेंगे और फ्रेंचाइज़ी द्वारा निर्धारित सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करेंगे. यह भी पढ़ें : Australia's Tour Of India: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, ये 3 जबरदस्त खिलाड़ी भारत दौरे से बाहर

दूसरी ओर जहीर खिलाड़ियों के विकास के लिए जिम्मेदार होंगे. प्रतिभा की पहचान और उन्हें निखारने पर आधारित मुंबई इंडियन्स का मजबूत कार्यक्रम तैयार करेंगे. इससे पहले जयवर्धने मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच जबकि जहीर क्रिकेट संचालन निदेशक थे.

Share Now

\