Fire Breaks Out Inside Mall in Nagpada: मुंबई में मॉल में लगी भीषण आग, Level-5 घोषित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के एक मॉल में बृहस्पतिवार रात आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी.
मुंबई, 22 अक्टूबर: मुंबई के एक मॉल में बृहस्पतिवार रात आग लग गई लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह जानकारी दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आग मुंबई में सिटी सेंटर मॉल में रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर लगी. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर दमकल की दस गाड़ियां और सात जेट्टी आग बुझाने में लगाये गए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है.
उन्होंने कहा, "आग पर अभी नियंत्रण नहीं पाया जा सका है."दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चला है. आग को शुरूआत में स्तर-एक की श्रेणी में रखा गया लेकिन रात करीब पौने 11 बजे आग कॉम्प्लेक्स के अन्य हिस्सों में फैल गई जिसके बाद इसे स्तर-तीन की श्रेणी में रखा गया.
यह भी पढ़े: मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग, बचाव में लगे दो फायर कर्मी घायल.
यह बृहस्पतिवार को महानगर में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई. इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)