मुंबई: शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली ने यहां गेइटी गैलेक्सी सिनेमाघर पहुंचकर दर्शकों को चौंका दिया. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बृहस्पतिवार को रिलीज हुई थी. एटली (36) बृहस्पतिवार रात को बांद्रा के इस सिनेमाघर में पहुंचे और देर रात का शो देख रहे दर्शकों को चौंका दिया.
दर्शकों ने एटली का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. एटली ने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया. एटली ने गेइटी गैलेक्सी के बाहर संवादाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी से प्यार करता हूं और वे भी मुझसे प्यार करते हैं. यह सब शाहरुख सर की वजह से है, मैंने सिर्फ अपना काम किया है.’’ Jawan Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की 'जवान' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने किया 65 करोड़ से अधिक का कारोबार!
'जवान' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है, जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना चाहता है. फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY