जमात
मुंबई, नौ मई कोरोना वायरस से संक्रमित 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने अंधेरी उपनगर के एक अस्पताल में शनिवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर को अस्पताल की नौवीं मंजिल पर स्टील की छड़ से अपने पायजामे के सहारे लटक कर मरीज ने आत्महत्या कर ली।
अधिकारी ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मरीज अवसाद ग्रस्त हो गया होगा।
घटना के संबंध में एमआईडीसी पुलिस थाने में दुर्घटना वश मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY