खेल की खबरें | ओडिशा के खिलाफ मुंबई जीत के करीब

अहमदाबाद, पांच मार्च बल्लेबाजों के बाद शम्स मुलानी के हरफनमौला प्रदर्शन ने मुंबई को शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप डी मैच में ओडिशा के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया।

स्पिन आल राउंडर मुलानी के 99 गेंद में 70 रन की मदद से मुंबई ने पहली पारी नौ विकेट पर 532 रन के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद मुलानी ने तीन विकेट झटक लिये जिससे ओडिशा का स्कोर स्टंप तक पांच विकेट पर 84 रन था। मुंबई इस तरह नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई करने के लिये मजबूत स्थिति में है।

दिन का खेल समाप्त होने तक अभिषेक राउत 31 रन और देबाशीष समंत्रे नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले मुंबई के लिये अरमान जाफर (125 रन) और सरफराज खान (165 रन) ने इसी लय में बल्लेबाजी जारी रखी तथा अपने नाबाद अर्धशतकों को शतकों में तब्दील किया।

दोनों ने शनिवार को 18.2 ओवर में 119 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद मुलानी और आदित्य तारे (72) ने मिलकर 100 रन की भागीदारी निभायी।

इसके जवाब में ओडिशा की दूसरी पारी में खराब शुरूआत हुई जिसने 15 ओवर में 35 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे।

एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने गोवा को 311 रन पर समेटने के बाद चेतेश्वर पुजारा सहित चार खिलाड़ियों के अर्धशतकों से स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 305 रन बना लिये। पहली पारी में 36 रन की बढ़त से सौराष्ट्र के तीन अंक सुनिश्चित हो गये हैं लेकिन ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिये यह काफी नहीं होगा।

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे पुजारा 62 गेंद में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर शेल्डन जैक्सन 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)