Mumbai: मकान मालिक को ठगने, किराया नहीं देने पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुंबई, 27 मार्च : मुंबई के खार इलाके में अपने मकान मालिक को कथित तौर पर ठगने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता मुनव्वर खान ने पुलिस को बताया कि शब्बीर हुसैन शेख और उसकी पत्नी फातिमा ने समय पर किराए का भुगतान नहीं किया और कथित तौर पर नकली हस्ताक्षर के साथ नकली रसीद भी बना ली ताकि यह दिखाया जा सके कि उन्होंने किराए का भुगतान किया था.

अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि किराये के समझौते पर अगस्त, 2020 में हस्ताक्षर किए गए और आरोपी ने छह महीने के लिए किराए का भुगतान किया लेकिन फिर भूगतान में देरी करना शुरू कर दिया. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के अमरावती में सड़क हादसे में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत

खार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.