देश की खबरें | मुंबई: खुद को पुलिस अधिकारी का बेटा बता नशे में धुत एक व्यक्ति ने कांस्टेबल से हाथापाई की

मुंबई, 18 अगस्त मुंबई पुलिस ने खुद को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का बेटा बताकर नशे में गाड़ी चलाने और ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने तथा धमकी देने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वर्सोवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को अंधेरी इलाके के ‘4बंगला’ क्षेत्र की है।

उन्होंने बताया कि नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही थी और इस दौरान कांस्टेबल ने विकास मिश्रा नाम के व्यक्ति को रोका। पुलिस ने पाया कि वह नशे की हालत में था।

अधिकारी ने बताया कि जब कांस्टेबल ने उससे ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ और अन्य कागजात दिखाने को कहा तो वह भड़क गया और पुलिसकर्मी से बहस करने लगा।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने कांस्टेबल को अपशब्द कहे और धमकी देते हुए कहा कि उसके पिता डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) हैं।

मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

घटना के बाद आरोपी को स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया और भारतीय न्याय संहिता तथा मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।

आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि 10,000 रुपये का जुर्माना भरने के बाद उसे रिहा कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)