उत्तर प्रदेश: जालौन में बाल यौन शोषण मामले में बर्खास्त बीजेपी नेता के कई अश्लील वीडियो बरामद

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बाल यौन शोषण मामले में बर्खास्त बीजेपी नेता के जब्त लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क से कई अश्लील वीडियो मिले हैं. राठौर को बुधवार को जेल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इन वीडियो में अलग-अलग बच्चों से आरोपी अश्लील हरकत करते हुए नजर आया है.

भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

जालौन/उत्तर प्रदेश, 14 जनवरी: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बाल यौन शोषण मामले (Child Sexual Abuse Cases) में बर्खास्त बीजेपी नेता के जब्त लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क से कई अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने इस बारे में बताया. कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SHO) इमरान खान ने बृहस्पतिवार को बताया, "कोंच कस्बे के भगत सिंह नगर से बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तार रामबिहारी राठौर (65) के घर से जब्त किए गए लैपटॉप, डीवीडी और हार्ड डिस्क में 15-20 अश्लील वीडियो मिले हैं. इन वीडियो में अलग-अलग बच्चों से आरोपी अश्लील हरकत करते हुए नजर आया है."

उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर क्राइम की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. एसएचओ ने कहा, "राठौर पहले छोटे-छोटे बच्चों को रुपये का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था, फिर उनका यौन शोषण कर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. वह बच्चों को धमकाकर उनका यौन उत्पीड़न करता था." राठौर को बुधवार को जेल भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मुसलमानों को देश पर यकीन नहीं, चले जाएं पाकिस्तान वाले बयान पर दी सफाई, कही ये बात

एक सवाल के जवाब में खान ने कहा, "बाल यौन शोषण के इस मामले को बांदा की जेल में बंद सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) के मामले से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, इस बिंदु पर भी जांच चल रही है." भाजपा के जालौन जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया था, "रामबिहारी राठौर कोंच कस्बे की भाजपा नगर इकाई का उपाध्यक्ष था, लेकिन बाल यौन शोषण मामले में गिरफ्तारी के तत्काल बाद उसे पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\