मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल शीर्ष पर, अडानी की संपत्ति 3.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ी: रिपोर्ट

सूची में हालांकि, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं. भौगोलिक रूप से ये धनी लोग पांच नये शहरों से आये हैं, जिससे इस तरह के शहरों की कुल संख्या 119 तक पहुंच गई. वहीं इन अति-धनी 1,007 व्यक्तियों ने 2021 में कुल मिलाकर 51 प्रतिशत अधिक धन जोड़ा. इस वर्ष औसत संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मुकेश अंबानी (Photo Credits: IANS)

सूची में हालांकि, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं. भौगोलिक रूप से ये धनी लोग पांच नये शहरों से आये हैं, जिससे इस तरह के शहरों की कुल संख्या 119 तक पहुंच गई. वहीं इन अति-धनी 1,007 व्यक्तियों ने 2021 में कुल मिलाकर 51 प्रतिशत अधिक धन जोड़ा. इस वर्ष औसत संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वर्ष के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई. हुरून इंडिया-आईआईएफएल की अत्यधिक धन संपत्ति वालों की बृहस्पतिववार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले 1,007 लोग हैं, जिनमें से 13 की संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है. अति धनाढ्यों की हुरुन इंडिया की दसवीं सूची में मुकेश अंबानी लगातार दसवीं बारी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति में 2020 से 9 प्रतिशत बढ़ी है.

इसके बाद बाद अडानी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 प्रतिशत बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. वर्ष के दौरान उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है. इस सूची में तीसरे स्थान पर 67 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शिव नाडर और एचसीएल परिवार है. वही अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 प्रतिशत बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई. साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है, उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि संपत्ति की गणना 15 सितंबर, 2021 तक की है. उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में अमीरों की संख्या 2011 में केवल 100 से 10 गुना आगे निकल कर इस साल 1,007 तक पहुंच गई. यह भी पढ़ें : Navratri 2021: बीएमसी ने दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई तय की, मुंबई में गरबा कार्यक्रम की अनुमति नहीं

उन्होंने कहा कि इस हिसाब से अगले पांच साल के दौरान देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वालों की संख्या तीन हजार तक पहुंच जायेगी. हुरुन इंडिया की ताजा सूची में शीर्ष दस में चार नए चेहरे भी हैं, जिसमे आर्सेलर मित्तल के स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और कैलिफोर्निया स्थित क्लाउड कंप्यूटिंग के जय चौधरी और साइबर सुरक्षा कंपनी ज़स्केलर शामिल हैं. वही महिलाओं के तौर पर इस सूची में गोदरेज समूह परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला हैं. उनकी दौलत में हालांकि तीन प्रतिशत की कमी आई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर 28,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ किरण मजूमदार-शॉ हैं, जो सूची में सबसे अमीर महिला है. उनकी संपत्ति में भी 11 प्रतिशत की कमी आई है. अति-अमीरों की सूची में शामिल 1,007 अमीरों में 255 का घर देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हैं. इसके बाद दिल्ली में 167 और बेंगलुरु में 85 अति अमीरों का घर.

Share Now

\