देश की खबरें | मप्र: महिला ने तीन बेटियों के साथ फंदा लगाया

भोपाल, 26 मार्च मध्यप्रदेश के भोपाल में मंगलवार को 28 वर्षीय महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियां घर में फंदे से लटकी मिलीं। पुलिस ने बताया कि महिला और दो बेटियों की मौत हो गई है और एक का उपचार जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि महिला और उसकी तीन बेटियों को सुबह उनके परिवार के सदस्यों ने रोंडिया गांव में उनके घर में फंदे से लटका पाया। परिवार वाले बाद में उन्हें अस्पताल ले गए।

गुनगा पुलिस थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि महिला तथा दो बेटियों की मौत हो गई और ढाई साल की बच्ची जीवित है।

उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान संगीता यादव के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चियों की मौत हो गई उनमें सबसे बड़ी बेटी पांच साल की थी और सबसे छोटी डेढ़ साल की थी। दूसरी बेटी का भोपाल के सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है।

शर्मा ने कहा कि संभवत: महिला ने पारिवारिक झगड़े के कारण यह कदम उठाया होगा।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)