सीधी (मप्र), 6 अक्टूबर : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे 12 वर्षीय लड़के सहित मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.एक अधिकारी बताया कि घटना बाहरी पुलिस थाना क्षेत्र के कुबरी गांव में शनिवार रात को हुई.
बाहरी पुलिस थाना के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने बताया कि मृतकों के शव रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये. यह भी पढ़ें : परिवार के चार सदस्यों की हत्या का आरोपी रायबरेली जेल में स्थानांतरित
अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश यादव (25), मनीष यादव (24) और प्रकाश यादव (12) के तौर पर की की गई है और तीनों जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है.