MP: आदिवासी विद्यार्थियों के साथ छात्रावास में रैगिंग के दौरान मारपीट, अधीक्षक निलंबित

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर छात्रावास के अधीक्षक मोहन मोरे को निलंबित कर दिया गया है और रैंगिग निरोधक समिति का गठन किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अधीक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रावास में रैगिंग के संवेदनशील मामले से अवगत होने के बावजूद न तो अपने स्तर पर कोई उचित कदम उठाया था, न ही आला अफसरों को इसकी जानकारी दी थी.

पुलिस (Photo Credits: Twitter)

इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर (Indore) में कुछ वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कनिष्ठ छात्रों की रैगिंग (Ragging) के नाम पर उन्हें कथित तौर पर पीटे जाने और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत पर एक सरकारी छात्रावास (Government Hostel) के अधीक्षक को प्रशासन ने मंगलवार को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र के शासकीय नवीन आदिवासी महाविद्यालयीन बालक छात्रावास के पीड़ित विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी मनीष सिंह (Manish Singh) से मिलकर रैगिंग के बारे में शिकायत की थी. MP: महिला से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर छात्रावास के अधीक्षक मोहन मोरे को निलंबित कर दिया गया है और रैंगिग निरोधक समिति का गठन किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि अधीक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रावास में रैगिंग के संवेदनशील मामले से अवगत होने के बावजूद न तो अपने स्तर पर कोई उचित कदम उठाया था, न ही आला अफसरों को इसकी जानकारी दी थी.

भंवरकुआं पुलिस थाने के नवागत प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने कहा कि वह रिकॉर्ड जांचने के बाद ही बता सकेंगे कि आदिवासी विद्यार्थियों के साथ छात्रावास में रैगिंग को लेकर इस थाने में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\