देश की खबरें | मप्र: झाबुआ में ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत, एक घायल

झाबुआ, 11 नवंबर मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार एक परिवार के तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गयी और एक घायल हो गया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मेघनगर थाने के पासर दोपहर करीब ढाई बजे एक संकरी सड़क पर हुआ।

मेघनगर पुलिस थाने के निरीक्षक टीएस डावर ने कहा, ‘‘एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं और दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे।’’

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हताहत लोग आदिवासी समुदाय से थे और उनकी आयु 23 से 25 वर्ष के बीच है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना के बाद आदिवासियों ने जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर दुर्घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मांग की कि जिस सड़क पर दुर्घटना हुई उसे तत्काल चौड़ा किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों पर सड़क को चौड़ा करने और खनन के लिए सड़क पर बेतरतीब ढंग से चलने वाले ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की उनकी लंबे समय से लंबित मांग को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों को शवों को मौके से हटाने की अनुमति नहीं दी और भारी मुआवजे की मांग की।

डावर ने कहा, ‘‘ हम कानून और व्यवस्था कायम रख रहे हैं। हम किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस

वाहन को आग लगाने की कोशिश को रोकने के लिए पहरा दे रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)