Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड के खिलाफ इंदौर में करणी सेना के कार्यकर्ता धरने पर बैठे
(Photo : X)

इंदौर (मध्यप्रदेश), 6 दिसंबर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदौर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि गोगामेड़ी की हत्या के लिए जिम्मेदार वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.’’

बड़ी तादाद में जुटे करणी सेना कार्यकर्ता करीब डेढ़ घंटे के धरना-प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी. को ज्ञापन देने पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं. यह भी पढ़ें : केरल सरकार से सलाह लेने के लिए तैयार हूं, दबाव के लिए नहीं: राज्यपाल आरिफ खान

जिलाधिकारी के खुद ज्ञापन लेने आने के बाद ही करणी सेना कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया. ज्ञापन में गोगामेड़ी हत्याकांड पर तीखा आक्रोश व्यक्त किया गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के श्यामनगर में मंगलवार को गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.