देश की खबरें | आंबेडकर की तस्वीर घुटने पर रखकर लिखते नजर आए मप्र कांग्रेस अध्यक्ष

इंदौर, 23 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

भाजपा ने प्रमुख विपक्षी दल से मांग की कि वह पटवारी को फौरन उनके पद से हटाते हुए माफी मांगे।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी वीडियो में पटवारी इंदौर में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान आंबेडकर की तस्वीर को अपने घुटने पर रखकर इसके पीछे कागज पर कुछ लिखते दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडियो में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने यह प्रदर्शन आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ किया था।

सलूजा ने सोशल मीडिया मंच ‘‘एक्स’’ पर पटवारी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया बाबा साहेब का अपमान। कांग्रेस माफी मांगे और उन्हें (पटवारी को) अविलंब पद से हटाए।’’

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने इस वीडियो पर कहा कि आंबेडकर का कथित रूप से अपमान करने वाली भाजपा को कांग्रेस पर सवाल उठाने का कोई अधिकार ही नहीं है।

इससे पहले, आंबेडकर को लेकर शाह की विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ पटवारी ने शहर में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व किया और केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह द्वारा आंबेडकर के अपमान पर भाजपा को खेद जताते हुए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।’’

पटवारी ने कहा कि शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस मंगलवार को राज्य भर में पदयात्राएं निकालेगी और पार्टी कार्यकर्ता संविधान की रक्षा की शपथ लेंगे।

उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के इंदौर स्थित कार्यालय ‘‘गांधी भवन’’ के सामने 19 दिसंबर की शाम विरोध-प्रदर्शन के दौरान हमला और पथराव करने का आरोप भी लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शहर के पुलिस-प्रशासन को ‘‘पंगु’’ बताया और ‘‘गांधी भवन’’ पर कथित हमले के घटनाक्रम के वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

पटवारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस मांग करती है कि हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाए। आपके पास सात दिन हैं। फिर क्रिया की प्रतिक्रिया होगी।’’

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के शहर कार्यालय के सामने चार दिन पहले जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर संसद भवन परिसर में भाजपा के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)