भोपाल, 26 दिसंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का विरोध करने पर कांग्रेस की बृहस्पतिवार को आलोचना की। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पहले राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के खजुराहो में रखी थी।
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश के सोशल मीडिया पोस्ट की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा कि यह जयराम रमेश के नहीं बल्कि राहुल गांधी के शब्द हैं।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "जब भी इस तरह के विकास कार्य शुरू होते हैं या गरीबों को लाभ मिलता है, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है। यह रमेश के नहीं बल्कि राहुल गांधी के विचार हैं। यह गांधी परिवार के शब्द हैं, जिनकी लाइन विकास विरोधी है।"
यादव ने दावा किया, "क्या कभी किसी कांग्रेस नेता ने बुंदेलखंड क्षेत्र को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रशंसा की है? कांग्रेस को लोगों को यह बताना चाहिए कि वह बुंदेलखंड के साथ है या इसके खिलाफ। कांग्रेस बुंदेलखंड के विकास का विरोध कर रही है।"
पन्ना अभयारण्य में बाघों की आबादी खत्म होने के बाद 2009 में बाघों को फिर से लाने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक शुरू किया गया।
अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना के तहत मध्यप्रदेश के 10 जिलों के करीब 44 लाख और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। परियोजना की अनुमानित लागत 44,605 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 2,000 गांवों के करीब 7.18 लाख कृषि परिवार लाभान्वित होंगे, जिससे 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा भी पैदा होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)