अमृतसर, 27 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पड़ोसी ने यहां शुक्रवार को उनके विनम्र स्वभाव को याद करते हुए उनके निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया।
सिंह का जन्म पंजाब प्रांत के गाह में हुआ था जो अब पाकिस्तान के चकवाल जिले में आता है। बंटवारे के बाद उनका परिवार अमृतसर चला आया। उन्होंने अमृतसर से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और यहीं के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक किया।
स्थानीय निवासी राज कुमार (71) ने 'पीटीआई वीडियो' को बताया कि सिंह स्वर्ण मंदिर के पास पेठा वाला बाजार में रहते थे।
सिंह को एक बहुत ही विनम्र व्यक्ति बताते हुए कुमार ने कहा, "मैं तब बच्चा था जब उनका परिवार यहां से चला गया था।"
कुमार ने बताया कि जिस मकान में सिंह परिवार रहता था, वह अब जर्जर हालत में है, क्योंकि वहां कोई नहीं रहता है, वे काफी समय पहले वहां से चले गए थे।
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार रात को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)