MP Shocker: तीन दलित महिलाओं की पिटाई के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Beaten (Photo Credit: IANS)

उज्जैन, 9 दिसंबर : मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक खेत में बकरियों के घुसने को लेकर गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों ने तीन दलित महिलाओं की कथित तौर पर पिटाई कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. माकड़ोन थाने के प्रभारी भीम सिंह परिहार ने बताया कि यह घटना बुधवार को कपेली में हुई जब गुर्जर समुदाय से संबंधित एक व्यक्ति के खेत में बकरियों के घुसने के बाद मोंगिया और गुर्जर समुदाय के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें तीन से चार लोगों को एक महिला को लाठियों से मारते देखा जा सकता है. परिहार ने यह भी कहा कि दोनो समूहों का भूमि विवाद भी है जो अदालत में लंबित है. यह भी पढ़ें : Bihar Road Accident: बिहार में बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

उन्होंने कहा कि बकरियों को लेकर हुए विवाद के दौरान जगदीश गुर्जर, अजय गुर्जर, हुकुम सिंह गुर्जर और बद्रीलाल गुर्जर ने लाल कुंवर (35) और उसकी बेटियों विष्णु (21) और अनीता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.