MP: धन के दुरुपयोग करने के लिए मेधा पाटकर सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और 11 अन्य के खिलाफ एक ग्रामीण की शिकायत पर जनजातीय छात्रों के लिए शैक्षिक सुविधाओं के प्रबंधन के लिए एकत्र किए गए धन का राजनीतिक एवं राष्ट्र विरोधी एजेंडा के लिए दुरुपयोग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्राथमिकी दर्ज (File Photo)

बड़वानी (मप्र), 11 जुलाई : मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और 11 अन्य के खिलाफ एक ग्रामीण की शिकायत पर जनजातीय छात्रों के लिए शैक्षिक सुविधाओं के प्रबंधन के लिए एकत्र किए गए धन का राजनीतिक एवं राष्ट्र विरोधी एजेंडा के लिए दुरुपयोग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी है.

पाटकर ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पास खर्चों का पूरा लेखा-जोखा एवं ऑडिट है और आरोपों के पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं. यह भी पढ़ें : MP: एंबुलेंस की आस में छोटे भाई के शव को गोद में लेकर बैठा आठ वर्षीय लड़का, वीडियो वायरल

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने ‘पीटीआई-’ से फोन पर बात कर बताया कि निजी शिकायत के आधार पर पाटकर एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें फरियादी के द्वारा कुछ दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\