देश की खबरें | मप्र उपचुनाव : कांग्रेस ने बुधनी से पटेल को जबकि विजयपुर से मल्होत्रा ​​को मैदान में उतारा

भोपाल, 20 अक्टूबर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार की रात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने बुधनी सीट से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को जबकि विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र से आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा ​​को चुनाव मैदान में उतारा है।

भाजपा ने सीहोर जिले की बुधनी सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी ने श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से पूर्व कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को टिकट दिया है।

विजयपुर से चुनाव लड़ रहे मल्होत्रा ​​सहरिया जनजाति के नेता हैं। नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था और 44,128 वोट हासिल किए थे, जबकि रावत ने कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर सीट जीती थी।

हालांकि रावत इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए और बाद में मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री बने।

विजयपुर सीट पर उपचुनाव रावत के दलबदल के कारण हो रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद उनके इस्तीफे के कारण रिक्त हुयी बुधनी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)